हिंदी भाषा की व्यथा

in Blogs

मैं हिंदी भाषा हूं, आजकल कुछ उदास सी रहती हूं, क्योकि मेरे अपनों ने मेरी परवाह करना छोड़ दिया है ।लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था ,मैंने जीवन का बेहद सुनहरा दौर भी देखा है। मैंने महादेवी वर्मा ,जयशंकर प्रसाद और निराला जैसे महान छायावादी कवियों का दौर भी देखा है । वो मेरी खुशनुमा तरुणाई का दौर था ,बहुत याद आती है ।उस वक्त की रौनकें। मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक विसंगतियों तथा मधुर कषाय अनुभूतियों को कलमबद्ध करते कवि और लेखकों का वो दौर ,अब सिर्फ मेरी स्मृतियों के कोषागार की शोभा बढ़ाता है ।मैंने सुना है ,कि प्रार्थनाएं काम करती हैं, तो चलो ना ,सभी भारतवासी मिलकर उसी सुनहरे भाषाई दौर की वापसी की दुआएं करते हैं। मेरी ये व्यथा यदि जनमानस की सुप्त संवेदनाओं को जागृत कर पाए ,तो यही मेरा अहिल्या सदृश उद्धार होगा।

पिताजी के अंग्रेजी, उर्दू के कुहासे के बीच, मैंने अपनी माँँ के लोकगीतों को ही अधिक आत्मसात किया। उसी लोक संगीत की समझ ने मेरे अंदर काव्य का बीजा रोपण किया। "कवितानामा" मेरी काव्ययात्रा का प्रथम प्रयास नहीं है। इसके पूर्व अनेक पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशनार्थ प्रेषित की, लेकिन सखेद वापस आती रचनाओं ने मेरी लेखनी को कुछ समय के लिए अवरुद्ध कर दिया था। लेकिन कोटिशः धन्यवाद डिजिटल मीडिया के इस मंच को, जिसने मेरी रुकी हुई लेखनी को पुनः एक प्रवाह, एक गति प्रदान कर लिखने के उत्साह को एक बार फिर से प्रेरित किया। पुनश्च धन्यवाद!☺️ वंदना राय

Latest from Blogs

अलाव

मेरे घर के कोने में रखा हुआ ,धूल-धूसरित सा एक मिट्टी का

साझेदारी

मेरे बाबा ,जिनके गुस्से से घर में मेरी मां और सारे भाई

ध्यान

हमलोग उम्र लंबी करने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन जीवन को
Go to Top
%d bloggers like this: